Mahakal WhatsApp Status in HindiStat Now!

GOOD MORNING SMS IN HINDI 2

GOOD MORNING Wishes sms in/on hindi mai

Collection GOOD MORNING (Shubh Savar | GM | gud mrng | Suvichar) 140 character (words | text | language) Wishes SMS in/on Hindi mai from Whatsapp and other Social Media

शुभ सवार (सुप्रभात | सुविचार) शुभकामनाएं | शुभकामना मेसेज | संदेश हिन्दीमें

दीपक बोलता नहीं उसका
प्रकाश परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार...
आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे
वही आपका परिचय देगे...!!!

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹

रिश्ते मन से बनते है बातों से नही
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते
और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है ...
प्यारी-सी सुबह का प्यारा-सा प्रणाम

🌹🌹🌹Good Morning🌹🌹🌹

जीवन जितना सादा रहेगा...
तनाव उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या ना करें पर...

ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
【सह+योग】ज़रूर करें..!

लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो
और खाली हाथ जाओगे
पर ऐसा नहीं है
लोग भाग्य लेकर आते हैं
और कर्म लेकर जाते हैं

🌹🌹🌹Good Morning🌹🌹🌹

शब्दों का भी
तापमान होता है,
ये सुकून भी देते हैं
और जला भी देते हैं !!!

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹

पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश
और
वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश

इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।
निखर कर बिखर जाये वो कर्तव्यहै, और
जो बिखर कर निखर जाए वो व्यक्तित्व हैं...!!

🌹🌹🌹Good Morning🌹🌹🌹

जो सफर की
शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का
हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,
अच्छे इंसानों का, तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं..

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹


किरण चाहे सूर्य की हो
या फिर
आशा की किरण
जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं।

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹

दो पल के गूस्से से
प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता हैं
होश जब आता हैं तो वक्त निकल जाता है

उचित समय पर पिए गये
कड़वे घूँट
सदैव जीवन मीठा
कर दिया करते है

इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी
स्थिति में फिसले नहीं
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹

हमारी तो फितरत थी
दूध में शक्कर की तरह
घुल मिल जाने की,

पता ही न चला कि
कमबख्त ज़माना कब से
शुगर फ़्री हो गया?

🌹🌹🌹 Good Morning 🌹🌹🌹

© 2017 - Wishes SMS. All rights reserved.