Rango
Bhari Holi Zindagi Shayari
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है
Happy Holi
My Love
===============================
Holi
Shayari in Hindi Language Font
रंग लगा दूं जो गालों पे तो खफा मत होना
होंठ से होंठ मिला दूं तो खफा मत होना
इस होली पे मेरे साथ हो पर ये वादा करो
ज़िंदगी में कभी भी मुझसे जुदा मत होना
होंठ से होंठ मिला दूं तो खफा मत होना
इस होली पे मेरे साथ हो पर ये वादा करो
ज़िंदगी में कभी भी मुझसे जुदा मत होना
===============================
Holi
Wishes in Hindi Fonts
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
===============================
ना ज़ुबान से,ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
इस बार होली मुबारक हो,
डायरेक्ट,
;+””+.+””+;
+ दिलसे +
“+. .+”
“+”
हैप्पी होली!
===============================
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”.
===============================
“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो …
इसी विश के साथ..
“हैप्पी होली २०१७ ”
===============================
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
===============================
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
===============================
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
===============================
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
===============================
इस बार होली ऎसी मनाऊंगा,
खुद को कर के काला-पिला..
तेरी गली पोहोच जाउंगा,
तू सोचती रेह जायेगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा के जाउंगा…
Happy Holi..
===============================
अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”.
===============================
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली !!
===============================
|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो,
होली का गिफ्ट “पिचकारी”
अब मम्मी को तंग मत करना,
ओके.
“HAPPY HOLI” In Advance To U & Ur Family.
===============================
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..
रंग बरसे, अरे रंग बरसे
भीगे चुनर वाली..रे!
अब घर जाओ नहीं तो
जुकाम लग जायेगा
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे, तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े
===============================
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक!
===============================
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली !!
===============================
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!
===============================
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना.
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा
हरदम तुम्हारे संग.
बोलो सररारारा….
विश यू अ वैरी मस्तिफुल एंड कलरफुल हैप्पी होली
===============================
वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं